चमोली गौचर: दिनाँक 08.06.2023 महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के गढ़वाल व कुमाऊ के दौरे पर गौचर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ प्रथम बैठक ली, बैठक का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु पंवार द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आगामी निकाय व लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई’ ज्योति रौतेला ने कहा कि सरकार की नाकामियों जैसे महंगाई’ बेरोजगारी’ क्रप्सन ,महिला अपराध’ सरकारी तंत्र का दुर प्रयोग’ जेसे मुद्दे उठाये और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं कहा कि सरकार की इन मुद्दों को जन जन तक पहुचाने के निर्देश दिए’ तत्पश्चात गौचर रावल नगर में चल रही रामलीला के तीसरी संध्या पर अतिथि के तोर पर समलित हुई’
इस अवसर पर महिला नगर अध्यक्ष रजनी लिंगवाल, पूर्व सभासद लीला रावत, जिला महासचिव भजनी बिष्ट, कैप्टेन प्रताप सिंह खत्री, नगर उपाध्यक्ष जगदीश कनवासी, मुन्नी बिष्ट, मुन्नी देबी’ उपासना बिष्ट,बीना भण्डारी, पुष्पा शाह, लक्ष्मी देबी,ऊषा चौधरी, शकुन्तला देबी,कलावती देबी,राजेश्वरी देबी,बिनोद कुमार,एम एल राज ,मदन लाल टमटा,गजपाल नेगी,बसन्ती देबी,गणेशी देबी,रोशनी देबी,अनीता नेगी,लीला नेगी,सरिता रावत,अनिता बिष्ट,सरस्वती अश्वाल, लक्ष्मी देबी,बीसा देबी,सुनीता चौधरी , अनीता चौहान, उमा देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, एम एल टम्टा, एम एल राज, जिला महामंत्री हरीश नयाल, नगर महामंत्री मनोज नेगी, सुनील शाह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष सुनील पंवार द्वारा किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा व उपाध्यक्ष चंद्रकला नेगी उपस्थित रही।












