रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। पिछले तीन दिनों से पर्यटन नगरी ग्वालदम के नागरिकों एवं पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीर सिंह बोरा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र गड़िया ने बताया कि यहां के नागरिकों को पानी की आपूर्ति करने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित पिंडर नदी से ग्वालदम पंपिंग योजना का चिड़िगा गांव में तीन दिन पहले अचानक एक वाल फट जाने के कारण एक बड़ी आबादी को पानी की आपूर्ति ठप हो गई हैं।इसके अलावा घोबीघाट से ग्वालदम तक आने वाली पाईप लाईन रविवार को हुई भारी बारिश के कारण ग्वालदम से डेढ़ किमी आगे राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालदम -कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पाईप लाइन के चार पाइप टूट कर नाले में जा गिरे हैं। इसके अलावा धनखर्क से ग्वालदम आने वाली पानी की लाइन का मैन स्टोरेज टैंक क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ हैं जिससे ग्वालदम क्षेत्र में अपेक्षित पानी की आपूर्ति नही हो पा रही हैं। बताया कि लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हैं। बताया कि इस संबंध में जल संस्थान के आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया हैं।ग्राम प्रधान ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रबड़ के पाइप लगाकर धोबीघाट -ग्वालदम योजना पर पानी सुचारू करने एवं पंपिंग योजना का तत्काल वाल ठीक कर योजना पर पानी शुरू करने का आश्वासन दिया हैं।