सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
शनिवार को गोचर में जनपद चमोली और जनपद रुद्रप्रयाग की कांग्रेस कमेटियों की संयुक्त बैठक हुई।

कॉग्रेस प्रदेश मंहामत्री एवं चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी की सदस्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षक तिलक राज शर्मा पूर्व विधायक हिमाचल प्रदेश व जनपद चमोली के पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह पठानिया एवं गढ़वाल लोकसभा के पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल कांग्रेस व पूर्व काबीना मंत्री हिमाचल सरकार रहे। आज गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के आगमन पर कांग्रेस कमेटी द्वारा अयोजित बैठक में शामिल होने गोचर पँहुचे। जिसमें आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चाएं हुई तथा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में भू कानून, रोजगार, देवास्थानम, जनसरोकार, जनसंघर्ष आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया व कांग्रेस के सिद्धान्त रीति नीति पर एकजुट हो कर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का आवाह्न किया गया।

काग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा ने बताया कि प्रदेश कॉग्रेस कमेठी पूरे उत्तराखण्ड की जनता से अपील करती है कि भाजपा ने मजबूत डब्बल इंजन की सरकार होते हुए भी उत्तराखण्ड का भला नहीं किया, जहाँ 2 करोड़ नोकरी प्रतिवर्ष देने के झूठे वादे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किये थे, वही नोकरी तो दूर जो लोग छोटी मोटी रोजी.रोटी पर लगे भी थे उन्हें भी घर बैठा दिया है, वही मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है, कमीशन खोरी खुलेआम हो रही है। अब इस झूठी व जुमालों की सरकार को सबक सीखने का वक्त आ गया है।
कॉग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। ओर 2022 मे प्रदेश को जनहित वाली सरकार देगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या मे दोनो जिलो के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।









