
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। चन्द्र ज्योति सम्मान 2025 का सफल आयोजन कोटद्वार श्रीमति कामिनी माहेश्वरी शैवाल स्मृति ट्रस्ट (रजि०) एवं साहित्यांचल संस्था के सहयोग से चन्द्र ज्योति सम्मान 2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य अतिथि योगेन्द्र प्रसाद गिलरा, डॉ० नन्द किशोर ढोंडियाल, पूर्व वनाधिकारी आर.पी. पंत,
राकेश अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश नैथानी, डॉ० वेद प्रकाश शैवाल, राकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर चन्द्र ज्योति पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना, शिक्षिका कुसुम सुण्डली, मंजू पिपलिया, शशि लखेड़ा, सीमा रतूड़ी कुसुम उनियाल, प्रीति घिल्डियाल, द्वारा वन्देमातरम का गायन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश, नैथानी ने की तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन रमेश माहेश्वरी ‘राजहंश’ द्वारा किया गया। चन्द्र ज्योति सम्मान- 2025 से कवियत्री श्रीमति मंजू जौहरी नजीबाबाद एवं साहित्यकार अशोक ‘निर्दोष’ बिजनौर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में समाजसेवी विजय माहेश्वरी, विजय कुमार माहेश्वरी, राजदीप, माहेश्वरी, महेन्द्र अग्रवाल, विनोद नेगी, गोपाल माहेश्वरी, मीता माहेश्वरी, मीना माहेश्वरी, एडवोकेट अजय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, डॉ० एन.पी. माहेश्वरी, अवधेश अग्रवाल सी.ए., बीना वशिष्ठ, सम्पति नेगी, रिपुदमन बिष्ट, एस.एन. नौटियाल, अनुसूया प्रसाद डंगवाल, मोहित रावत आदि गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में सिरकत की।












