
महिला प्रधान ने दिखाई हिम्मत, पगडंडी से गुजरते थे ग्रामीण
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज हम आपको जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के मदोला गाँव के बीच में बने सैकड़ों साल पुराने पगडंडी रास्ते के सुधारीकरण की तस्वीरें दिखा रहे हैं।
मदोला गाँव के मध्य में वर्षों पुराना एक रास्ता जोकि 6-8 इंच की तंग पगडंडी थी, जिसमें ग्रामीण सालों से खेती किसानी, भारी बोझा घास.लकड़ी आदि बड़ी परेशानियों से लाते.जाते रहते थे। ग्रामीणों का कहना है कि कई जनप्रतिनिधि बने मगर किसी ने इस तंग रास्ते को बनाने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई।

इस बार ग्राम पंचायत की महिला प्रधान श्रीमती रोशनी देवी नेगी ने इस रास्ते को सुधारने का बीड़ा उठाया, और अब रास्ता आने.जाने वालों के लिए सुन्दर बन गया है। इस वर्षो पुराने तंग रास्ते के बनने पर सभी ग्रामीण सराहना भी कर रहे हैं।
वही प्रधान रोशनी देवी का कहना है कि जब से हमारा गाँव बसा होगा तब हमारे पूर्वजो ने इस पंगडंडी को बनाया था। जिसमे हमारी माताओ.बहिनों बड़े-बुजुर्गो, स्कूली बच्चों, गोशाला, बाजार खेतों से बोझा-भारा को लाने जाने में बड़ी दिक्कते होती रहती थी।
मैंने अपने चुनावी घोषणा मे भी इस मुख्य रास्ते के सुधारीकरण को प्राथमिक से रखा था। आज मुझे भी बड़ी खुशी है कि जिस रास्ते पर हमारी माँ.बहिने, बड़े.बुजुर्ग, स्कूली बच्चे परेशानियों के साथ चलते थे, अब सभी के लिए 2से3 फिट चौड़ा रास्ता बन गया है।
ग्राम प्रधान ने उन सभी परिवारों का भी विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने खेत देकर रास्ते की चौड़ाई बढाने में मदद की। साथ ही सभी ग्राम वासियों का भी आभार व्यक्त किया जनहित के कार्य में सहयोग के लिए।यह इस रास्ते को भूमि सुधारीकरण व नव निर्माण मनरेगा के अन्तर्गत सभी ग्रामीणों को रोजगार देकर बनवाया गया है।
वही वर्षों पुराने तंग रास्ते के बनने पर सभी ग्रामीण खुश है और सबने प्रधान द्वारा की गई पहल का स्वागत व धन्यवाद किया।
वही ग्रामीणों मे कै. हुकम सिह नेगी, उमराव सिह नेगी, पूर्व प्रधान पृथ्वी सिह नेगी कै.कुँवर सिंह नेगी, बलवन्त सिह नेगी, भगत सिह, ज्यकृत सिह, दिनेश सिह, सतेंद्र सिह, राजेंद्र सिह, ताजबर सिह, दिग्पाल नेगी, धीरज नेगी, शिव सिह रावत, दर्शन रावत, दिनेश, अनारी देवी, अनीता देवी, लाल, घनश्याम लाल, हरीश लाल, पूर्व प्रधान बीर देवी, मीना देवी, दीपा देवी, सरोजनी देवी, उमा देवी, गुड्डी देवी, मंजू देवी, बलवन्त रावत, प्रताप नेगी, यदुवीर नेगी, दीपक नेगी, संजय सिह नेगी, संदीप कुमार, उमालाल, प्रकाश लाल, राजू लाल, राजेश्वरी नेगी, रोशन लाल, सुनील लाल, बच्ची लाल, अकबर लाल, प्रकाश कोठियाल, जसवन्त कोठियाल, सुनीता देवी, बसन्ती देवी, उखखा सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताते हुई सराहना की।












