प्रकाश कपरूवाण
चमोली। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आगामी 30 अप्रैल तक यात्रा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूरी करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा शुरू होने से पूर्व सुधारीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए यात्रा मार्गो पर पेयजल, विद्युत, आवास, स्वच्छता, साइनेज एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यात्रा के लिए हैलीकाॅप्टर, वाहनों, होटलों की आनलाइन बुकिंग की सुविधा मुहैया की जाए। टिकट वितरण में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखे। स्वास्थ्य सुविधा हेतु यात्रा मार्ग पर चिकित्सकों की समय से तैनाती के साथ आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों की व्यवस्था की जाए। चारधाम यात्रा के दौरान हेली ऐबंलेस सेवा की समुचित व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों में ईसीजी एवं कार्डियोलाॅजिस्ट की समय से तैनाती करें। हेमकुंड साहिब में भी स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी यात्रा पढावों पर वाहन पार्किग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। होटल, ढाबों में रेट लिस्ट जरूर लगी होनी चाहिए। ताकि कही भी ओवर रेटिंग की शिकायत न मिले।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मा0 मुख्यमंत्री को चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। बताया कि चमोली जनपद में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्वे कराया गया है जिसमें 14 बोटल नेक प्वांइट चिन्हित किए गए है जिन्हें 31 मार्च तक ठीक कर लिया जाएगा। यात्रा रूट पर 21 हाॅस्पिटल संचालित है जिसमें 11 एलोपैथिक तथा 10 आयुर्वेदिक शामिल है। विगत चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की मृत्यु को देखते हुए जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम में भी कार्डियोलाॅजिस्ट उपलब्ध कराने की बात रखी। ताकि जरूरतमंद बीमार यात्रियों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 18 मई को श्रद्वालुओं के लिए खोले जाएंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, एसडीएम कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश परमार, एसीएमओ डा0 उमा रावत आदि सहित एनएच, बीआरओ, लोनिवि, पेयजल, विद्युत, खाद्य एवं नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो. चारधाम यात्रा को लेकर सी एम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद अधिकारी।