फोटो- श्री बदरीनाथ मंदिर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। अब चारों धामों में निर्धारित संख्या में श्रद्धालु दर्शनांे के लिए जा सकेंगे। देवस्थानम बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 30 जून तक जनपद स्तर के श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन। इस संबंध में देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने एसओपी जारी किया है।
सोमवार 8 जून को जिलाधिकारियों के साथ चारांे धामांे के हक हकूकधारी समाज व तीर्थ पुरोहितों से राय सुमारी के बाद मंगलबार को देर सायं चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने चारो धामों में सीमित संख्या में स्थानीय श्रद्धालुआंे को जाने की अनुमति दे दी है। इसका आदेश बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन द्वारा सभी जिलाधिकारियों को दे दिया है। बोर्ड सीईओ श्री रमन के अुनसार आगामी 30 जून तक श्री बदरीनाथ धाम में अधिकतम 1200, श्री केदारनाथ धाम में अधिकतम 800, गंगोत्री धाम मे 600 एवं यमनोत्री धाम में अधिकतम 400 की संख्या में प्रतिदिन अपने-अपने जनपद अंर्तगत जिला/स्थानीय प्रशासन स्थानीय जनपद वासियों को अपने जनपदों में अवस्थित धामों में दर्शनाथ भेज सकेंगे।
क्या कहते है देवस्थानम बोर्ड के सीईओ-संपर्क करने पर सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि फिलहाल 30 जून तक जनपद स्तर के ही श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे।इसके अलावा होटल व गेस्ट हाउस के मालिक अपने होटल व गेस्ट हाउस की मरम्मत के लिए जा सकेंगे। श्री रमन के अनुसार जिन श्रद्धालुओं की यदि रात्रि विश्राम की बुकिंग होगी तो वहीं श्रद्धालु धाम में रूक सकेंगे। लेकिन दर्शन प्रात सात बजे से सायं सात बजे तक ही हो सकेंगे।