दून विश्वविद्यालय के डॉ. हरीश चन्द्र अंडोला एवं प्रोफसर बिपिन. सुरेसचन्द्र अंडोला की पुतक क़ो कार्यकम के सयोंजय हरीश सिंह पाल जी ने योगबानी के मुखय सम्बंदाता श्री जगमोहन रोताला क़ो समानीत की गया कार्य कर्म मे हर्षित रताला बुलबुल के साथ ध्रुव. भान पाल थै नई शिक्षा नीति पर, रसायन विज्ञान पर लिखी किताबों पर द्वारा लेखक के प्रयास को सराहनीय बताया और लेखकों. को बधाई देते हुए उनके उज्जवल lभविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय व. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं lद्वारा. इनका अध्ययन किया जाना चाहिए। दून विश्वविद्यालय के डॉ.हरीश चन्द्र अंडोला को नई शिक्षा नीति पर, रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “डॉ. अंडोला ने इस उपलब्धि को दून विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, पर्यावरण विभाग के प्राध्यापकों, सहकर्मियों तथा प्रो. एम.एस.एम. रावत और निवर्तमान सलाहकार प्रो. के.डी. पुरोहित से मिली प्रेरणा का परिणाम बताया। उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपने गुरुजनों, सहयोगियों और स्नेहीजनों को समर्पित किया।उन्होंने पर्यावरण विभाग, दून विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय प्रशासन तथा क्षेत्रीय कार्यालय, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। ।