हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड देवाल के अंतर्गत एक अधेड़ का शव थराली के पास चेपड़ो कस्बे में पिंडर नदी से
संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। गौचर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर सांय चेपड़ो में पिंडर नदी में एक शव के पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली जिस पर देवाल पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र बुटोला मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और शव को निकालने का प्रयास किया किंतु नदी में तेज बहाव होने के कारण उन्हें कामयाबी नही मिल पाईं।जिस पर गौचर से एसडीआरएफ को बुलाया गया। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम चेपड़ो पहुंची और इसने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। तलाशी लेने पर उसके पास से दिल्ली का बना जीवन नाम का आधार कार्ड मिला जिस पर पुलिस घंटों उलझीं रही देवाल चौकी प्रभारी सत्येंद्र बुटोला ने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि मृतक देवाल के पूर्णा गांव निवासी 50 वर्षीय दिनेश पुत्र तारा राम हैं, जोकि रविवार से अपने घर पूर्णा से लापता था।












