
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से जारी किए गए प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 14 नवंबर को देहरादून से चलकर कोठगी हेलीपैड पर उतरेंगे जहां वे नर्सिंग संस्थान कोठगी का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री औद्योगिक विकास मेला गौचर का उद्घाटन करेंगे। गौचर मेला में प्रतिभाग करने के बाद मुख्यमंत्री जौलजीबी मेले में प्रतिभाग करने के लिए पिथौरागढ़ के सीमांत कस्बे जौलजीबी के लिए प्रस्थान करेंगे।