
Kamal Bist/Uttarakhand Samachar.
कोटद्वार गढ़वाल। गुरुवार को सांय 2 बजे से 6 बजे तक *परमपूज्य स्वामी Sarwatama Nand ji Maharaj स्वर्गाश्रम ऋषिकेश* के सानिध्य में *एक दिवसीय सत्संग* समारोह ग्राम गोरखपुर मावाकोट, भाबर में सेवानिवृत सीआरपीएफ प्रेम सिंह बिष्ट के निवास पर आयोजित किया गया। जिसमें सभी भक्तजनों ने परम आदरणीय गुरु महाराज जी का स्वागत फूल मालाओं से किया। आयोजित संत्सग कार्यक्रम में उनके मुखारविंद से अमृत वचन श्रवण कर पुण्य के भागी बने। उन्होंने सभी भक्तजनों से अपील करते हुए कहा कि प्राचीन समय में माता-पिता अपने बच्चों को गुरुकुल व आश्रमों में गुरूओं की देखरेख में शिक्षा दिलवाते थे तथा उनका पालन -पोषण कर गुरुजनों के आदर के प्रति समझाते थे, लेकिन आज बच्चे दोस्तों के साथ, मोबाइल की संगत कर शिक्षकों के बताए सनमार्ग पर न चलकर सनातन संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं। कहा कि एक अच्छा युवा देश व राष्ट्र के लिए सर्वोपरि है, सर्वात्मानन्द जी महाराज ने कहा कि हमेशा द्रुव्यसनों से दूरी बनाए रखें तथा सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए उनकी देखरेख भली-भाँति करते हुए देश के लिए अच्छा नागरिक बनाएं, जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। श्रीगुरू महाराज ने सभी को साधूवाद देते हुए सपरिवार सदा राजी खुशी रय्याऊं, परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करी आशीर्वाद देते हुए प्रसाद बांटा। वहीं ऋषिकेश से आये संगीताचार्यों ने भजनों के माध्यम से सभी उपस्थित भक्तों को रिझाते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर सत्संग समारोह में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व महापौर हेमलता नेगी, श्री बालाजी मंदिर सेवा समिति के संरक्षक दिनेश एलावादी, आचार्य जानकी प्रसाद द्विवेदी, चन्द्रमोहन खर्कवाल, प्रेम सिंह बिष्ट, श्रीमती मंथा देवी, योगन्द्र सिंह,
बिमल बिष्ट, नीलम बिष्ट, तेजस्वी, समृद्धि, रूद्रांश, विमला चौहान, महिपाल सिंह नेगी, धनपाल सिंह नेगी, जशोदा देवी, सोहन सिंह नेगी, समाजसेवी विजय माहेश्वरी, भरोशा सिंह सहित सेकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।












