रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे बाल विकास परियोजना अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र बोरा,दुर्गाधार ढिमकी,मवाणा,नगरासू,भटगांव, मदोला,बनियाडी 1,बनियाडी 2 नाकोट 5,और नाकोट 3 में क्षेत्रीय सुपरवाईजर देवेश्वरी कुंवर,पुष्पा खत्री एवं सुधा बंगवाल द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे निकटवर्ती आंगनबाडी केन्द्रो में पंजीकृत बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बच्चों द्वारा रेस,नींबू चम्मच प्रतियोगिता,भाव गीत,फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता,हाथों की पेंटिंग प्रतियोगिता मेजिकल चीयर,विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी सभी प्रतिभागी बच्चों को विभाग द्वारा कापी और पेन्सिल दी गयी तथा प्रतिभागी बच्चों के बीच में से प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चों कों कलर बुक व डोम्स का कलर सेट दिया गया।
इस अवसर पर गांव के प्रधान व आंगनबाडी कार्यकत्री तारा देवी,सोनी देवी,अनीता देवी,बीरा देवी,पूजा देवी,कौशल्या देवी,भावना देवी,उमा देवी, कातगी देवी मुन्नी देवी सहित प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक भी उपथित रहे।
ReplyForward
|