सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर छात्र संघ महासचिव प्रदीप रावत ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी से मुलाकात करते हुए जनपद रुद्रप्रयाग के नगरासू.शिवानन्दी के मध्य उचित स्थान पर महा विद्यालय खोलने की माँग को लेकर ज्ञापन दिया।
गढ़वाल विश्व विद्यालय के छात्र संघ महासचिव प्रदीप रावत ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात मे बताया कि रानीगढ़ पट्टीएधनपुर पट्टी एवं तल्ला नागपुर पट्टी के दर्जनों गाँवो के साथ.साथ रुद्रप्रयाग व चमोली जिले से लगे सीमावर्ती गाँव के सैकड़ों गरीब परिवार के बच्चे आज भी इंटर पास करने के बाद अपनी आगे की उच्च शिक्षा दूर होने के कारण पूरी नहीं कर पा रहे है, इन गरीब/मध्यम वर्गी परिवारो की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि ये अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर गढ़वाल व 70 किलोमीटर दूर अगस्त्यमुनि भेज सकें। यह भी देखने में आया है कि कई बच्चे जैसे.तैसे बीए.बीएससी में एडमिशन तो ले लेते है मगर प्रत्येक महीने कमरों के महंगे किराये व गाडियों का भाँडा ना होने के चलते बीच ही अपनी पढाई छोड़ने को मजबूर होते है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को सौपे जनहित की मांग पत्र से युवा छात्र नेता प्रदीप रावत ने आशा जताई है कि मुख्यमंत्री जी जरूर सैकड़ो गरीब परिवारो के छात्र.छात्राओं के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करेगे।
वही उन्होंने 2013 मे आई भीषण जल प्रलय केदारनाथ आपदा से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रो के लोगों को उचित मुआवजा देने ओर सूची के माध्यम से मदद करने की भी मांग रखी।












