
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। छोटा हाथी लोडिंग यूनियन डोईवाला की ओर से रविवार को लच्छीवाला स्थित माता मणिमाई मंदिर में 27वां विशाल भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। भंडारे में सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन की सराहना की। यूनियन अध्यक्ष किशन मुरारी ने बताया कि छोटा हाथी लोडिंग यूनियन द्वारा प्रतिवर्ष सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों के अंतर्गत भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और धार्मिक सद्भाव को मजबूत करते हैं। इस मौके पर सत्य प्रकाश, लक्की यादव, होशियार सिंह, दीपक तिवारी, राजकुमार, जमना, विशाल लोधी, मनीष लोधी, जय लोधी आदि मौजूद रहे।











