थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राज्य के कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा कि पिंडर घाटी में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इलाज के लिए बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए वे स्वयं जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली से वार्ता करने के साथ ही शासन स्तर पर कदम उठाएंगे।
पिथौरागढ़ जिले से पौड़ी जाते हुए कुलासारी में एक बंगले पिंडर क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए पेयजल, निर्माण मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार सभी जरूरी ऐतिहातन कदम उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिंडर घाटी में देवाल के बगड़ीगाड स्थित बीएड कालेज एवं थराली के तलवाड़ी स्थित राइका के छात्रावास में कोविड कियर सेंटर बनाए जाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल एवं नारायणबगड़ में चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ की अस्थाई व्यवस्थाओं के साथ ही प्रर्याप्त मात्रा में आक्सीजन, कोरोना उपचार की दवाईयों सहित अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए वे डीएम एवं सीएमओ से व्यक्तिगत रूप से वार्ता करने के साथ ही शासन स्तर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए जरूरी प्रयास करेंगे।
मंत्री ने आम जनता से इस महामारी के दौरान में आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील भी की। इस मौके पर थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने मंत्री को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि चिकित्सकों की कमी के साथ ही चिकित्सकीय स्टाफ की कमी के कारण कोरोना संक्रमण से निपटने में काफी अधिक परेशानी उठानी पड़ रही हैं। देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए पंचायतों को और अधिक सक्रिय बनाएं जाने की आवश्यकता है। प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पहले चरण के दौरान बहार से आने वाले ग्रामीणों की रहने खाने.पीने की व्यवस्था का अभी तक भी पूरा भुगतान नही होने से प्रधान इस बार अधिक सक्रिय नही हो पा रहे हैं। इस मौके पर थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, हरेंद्र नेगी देवाल के शीतल सिंह आदि ने मंत्री को जानकारी दी।