रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद मुख्यालय स्थित बेलणी-रुद्रप्रयाग को जोड़ने वाला प्रमुख मोटर पुल जो कि लम्बे समय से यातायात सेवा देते देते अब जर्जर स्थिति में आ चुका है। पिछले 3 वर्षो से इस पुल के निर्माण को लेकर शासन.प्रशासन द्वारा आदेश भी जारी किये गये, मगर अभी तक इस पुल निर्माण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है।
जबकि अगस्त माह से प्रशासन के आदेश पर बेलणी पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही भी रोक दीं गई है, यानि अब रुद्रप्रयाग बाजार से बेलणी पुल से केदारनाथ, पोखरी को जाने वाले बड़े वाहनों को इस पुल पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।
वहीं आज बेलणी मोटर पुल के नव निर्माण की माँग को लेकर नगर काँग्रेस अध्यक्ष प्रशांत डोभाल के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए, शासन.प्रशासन को जगाने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना बेलणी पुल पर दिया, जमकर नारे लगाये।
नगर काँग्रेस अध्यक्ष प्रशांत डोभाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन व संबंधित विभाग पुल बनाने के नाम से केवल आम जनमानस को परेशान कर रहे हैं, जबकि पिछले 3 सालों से बेलणी मोटर पुल के निर्माण की बात उठती आ रही है, मगर आज तक कार्य शुरू नहीं हो सका।
राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए काँग्रेस के जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, लक्ष्मण रावत, बंटी जगवाण, पूर्व सैनिक राय सिंह बिष्ट ने कहा कि बेलणी पुल रुद्रप्रयाग शहर ही नहीं, विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ यात्रा मार्ग एके साथ साथ जनपद चमोली के पोखरी, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल है, जहाँ करोड़ों रुपया आलवेदर रोड के नाम पर बहाया जा रहा है, वहीं बेलणी पुल के निर्माण मे क्यों देरी की जा रही है? इससे साफ लगता हैँ कि सरकार रुद्रप्रयाग का भला नहीं चाहती है।
रुद्रप्रयाग काँग्रेस के सदस्यों ने सरकार व जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक माह के अन्दर बेलणी पुल का नवनिर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो काँग्रेस जनता के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रशासन की होगी।
आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने वालों में जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, नगरध्यक्ष प्रशांत डोभाल, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, पूर्व राज्य मंत्री देवेन्द्र झिंक्वाण, जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल, सभासद दीपक भण्डारी, प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, लक्ष्मण रावत, ब्लॉक अध्यक्ष बंटी जगवाण, पूर्व सैनिक राय सिंह बिष्ट, नरेंद्र रावत, शम्भू नाथ, संदीप नेगी, महावीर पँवार, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, सम्पन्न नेगी, बीरेंद्र राणा, नरेश नौटियाल, भरत सिंह कण्डारी, गोपाल सहित कई लोग शामिल रहे।