रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
जनपद रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिह चौधरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने प्रेसवार्ता करके रखी। अपनी पांच सालों के विकास कार्यों का लेखा.जोखा। वहीं 14 जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिकों एवं पूर्व शिक्षकों ने भाजपा का दामन भी थामा।

रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 700 से अधिक योजनाओं के लिए 20 करोड से अधिक की धनराशि खर्च की गई। जबकि बीते पांच साल के कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के सड़कों से वंचित गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए राज्य व केंद्र की योजनाओं में 70 सड़कों के लिए 3 सौ करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है।
अलकनंदा वैडिंग प्वाइंट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि वर्ष 2000-17 तक विधानसभा का 55-60 फीसदी गांव ही सड़क मार्ग से जुड़े थे, जो अब बढ़कर 95 फीसदी तक पहुंच चुका है। कहा कि विधानसभा के सभी हाईस्कूल व इंटर कालेज को ई.लर्निंग सिस्टम से जोडा गया। विधायक निधि का 52 फीसदी शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया गया।कहा कि राज्य व जिला योजना से भी विभिन्न स्कूलों का नवनिर्माण करवाया गया।उच्च शिक्षा में रुद्रप्रयाग के जवाड़ी में महाविद्यालय का निर्माण एव महाविद्यालय में बीए कक्षाएं का संचालन व बीएससी की मान्यता महाविद्यालय को दिलाई गई।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय में विधायक निधि लैप्रोस्कोपिक मशीन लगवाई गई। अल्ट्रासाउंड मशीन, ब्लड बैंक सहित डायलिसिस मशीन को स्थापित किया गया। शंकराचार्य माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर में 1500 लीटर/मिनट क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया। रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में 2017 में तैनात 10 डाक्टरों की अपेक्षा वर्तमान में 25 डाक्टर कार्यरत है। दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी बांगर, भरदार, रानीगढ, बच्छणस्यूं में संचार नेटवर्क स्थापित किए गए। लम्बे समय से लम्बित भरदार क्षेत्र के लिए रौठिया जवाडी फेज.1 के लिए 13 करोड स्वीकृत कर उस पर कार्य करवाया गया। भरदार पेयजल फेज 2 के लिए 25 करोड की स्वीकृति के साथ ही खेडाखाल.नवासू पेयजल योजना के लिए 20 करोड व तल्ला नागपुर क्षेत्र के पेयजल योजना के लिए 40 करोड की स्वीकृति दिलाने का कार्य किया गया।
विधायक ने कहा कि सीएसआर मद से विधानसभा में 60 से अधिक गांव को 2 हजार से अधिक सोलर लाइट से जोड़ा गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, महामंत्री विक्रम कंडारी, सुरेंद्र जोशी, विजय कप्रवान, ओपी बहुगुणा, विकास डिमरी, सुरेंद्र रावत, भूपेंद्र भंडारी, प्रदीप पँवार, विक्रांत चौधरी आदि मौजूद थे।
भाजपा में शामिल हुए 14 प्रतिनिधि.एंव पूर्व सैनिक…..
रुद्रप्रयाग में विधायक की प्रेस वार्ता के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से 14 जनप्रतिनिधिएपूर्व सैनिक और युवा भाजपा में शामिल हुए।
’कनिष्ठ प्रमुख अगस्त्यमुनि शशि नेगी, क्षेपंस खांकरा सुरेंद्र नेगी, क्षेपंस ग्वाड़ गजेंद्र सिंह, क्षेपंस कमेड़ा योगेंद्र सिंह, क्षेपंस सतेराखाल गौरव, क्षेपंस कांडा कुसमा देवी, लव, सेवानिवृत प्रधानचार्य तिलणी दलीप सिंह कठैत, सेवानिवृत प्रधानचार्य मखेत नारायण सिंह बुटोला, क्षेपंस डुंगरा कैलाश, सेवानिवृत प्रधानाचार्य मयाली पुरुषोत्तम काला, कैप्टन प्रवीन सेमवाल, कैप्टन सुमन डियून्डी, कैप्टन संजय डियून्डी रुद्रप्रयाग, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश नौटियाल आदि को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, विधायक एवं अन्य पदाधिकारियों ने सदस्यता दिलाई।’
वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका भी सही तरह से नहीं निभाई।भाजपा ने इन पांच सालों में उत्कृष्ट कार्य किए। जबकि कांग्रेस ने विपक्ष के रूप में कोई जबावदेही नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि अब चुनाव सामने है।जनता भाजपा के कार्यो के चलते ही अपना समर्थन देगी।ओर पुनः प्रदेश मे प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।











