सोबन सिंह
ठांडी गांव, उत्तरकाशी। सामाजिक एकता परिवार ठांडी गांव के बैनर तले गांव के युवाओं ने सफाई अभ्यिान चलाया। रास्तों, पुलों में जमा मलबे को साफ किया और सफाई अभियान चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
केरोना महामारी के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों से गांव लौटे युवा एवं गांव में रह रहे युवाओं ने मिलजुल कर काम किया। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यह बेहतर अवसर है। युवाओं को काम की तलाश है। युवा अभी सफाई अभियान तथा बीज बम बनाकर पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को स्वैच्छा से आगे आकर कर रहे हैं। इन युवाओं को गांवों में स्वरोजगार दिलाने में सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवा इन अवसरों को लेने के लिए तैयार हैं।