फोटो- स्वच्छतता पखवाडे के तहत औली में स्वच्छता अभियान चलाते पालिका के पर्यावरण मित्र ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। स्वच्छता पखवाडे के तहत नगर पालिका ने हिमक्रीडा केन्द्र औली में भी चलाया स्वच्छता अभियान।
सीमान्त नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा 23 जनवरी से 31 जनवरी तक स्वच्छता पखवाडे का आयेाजन किया जा रहा हैं। जिसके तहत नगर के सभी वार्डो मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पालिका के पर्यावरण मित्रो द्वारा प्रतिदिन विभिन्न वार्डो मे पंहुचकर सफाई की जा रही हैं।
पखंवाडे के दौरान पालिका के पर्यावरण मित्रों ने विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली पंहुचकर बीती 25 दिसबंर से औली की ओर पंहुच रहे पर्यटको द्वारा जगह-जगह फेंके गए कूडो को उठाकर नियत स्थान तक पंहुचाया। औली मे इस बार 25दिसबंर से लगातार पर्यटको का आवागमन बना हुआ हैं। और पर्यटको द्वारा इधर-उधर काफी कचरा फेंका गया था। पालिका द्वारा लगातार इस क्षेत्र मे सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते दिनो विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने भी औली पंहुचकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वयं कूडा उठाया था और पर्यटको से भी हिमालय की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की थी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाडे के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने नगर वासियों से भी कचरे को इधर-उधन ना फेंकने का आग्रह किया है।












