फोटो–परसारी गाॅव मे बर-बधू को कूडादान भेंट कर स्वच्छता की शपथ दिलाते ई0रावत ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। स्वच्छता के लिए बर-बधू ने भी लिया कूडा दान रखने का संकल्प ।
’’मेरा गाॅव-स्वच्छ गाॅव’’ के संयोजक ई0भवान सिंह रावत ने यहाॅ परसारी गाॅव मे आयोजित विवाह समारोह मेब र-बधू को कूडा दान भेंट कर उनको भी स्वच्छता की शपथ दिलाई। ई0रावत परसारी गाॅव मे एक विवाह समारोह मे सम्मलित होने आए थे। लेकिन यहाॅ भी उन्होने अपने स्वच्छता मिशन को जारी रखा। श्री रावत ने यहाॅ शादी समारोह मे सम्मलित हुए बर-बधू पक्ष के सभी रिश्तेदारों व ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि शादी समारोह भब्य हो इसके लिए खाने-पीने से लेकर टैण्ट, डीजे, वीडियोग्राफी, आदि की ब्यवस्था तो कर लेते है, लेकिन स्वच्छता के लिए कूडादान की ब्यवस्था भूल जाते है। उन्होने सभी ग्रामीणों को सबसे पहले स्वच्छता पर ध्यान देने का आवहान किया।
इस मौके पर दुल्हन रश्मिी पंवार , दुल्हा दीपक रावत के अलावा लीला राणा, प्रीति, कल्पेश्वरी, प्रकाश, थान सिह चंद्र सिंह, नारायण सिंह के साथ बर-बधू पक्ष के सभी लोगो ने स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया।
बताते चले कि सीमंात नीती घाटी के कोसा गाॅव के ई0भवान सिंह रावत जीवीके श्रीनगर मे डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैै। और उन्होने स्वच्छता के लिए धारी देवी मंदिर व मंदिर मार्ग को सबसे पहले चुना और पूरे मार्ग पर कूडा दान रखते हुए लोगो को भी जागरूक किया। ई0रावत रविबार की छुटटी के दिन स्वय धारी देवी पंहुचते और कूडा दानो को खाली कर सुरक्षित स्थान पर पंहुचाते रहे। बाद मे स्वच्छता कि इस जूनून को आगे बढाते हएु उन्होने जनपद चमोली के कोट-कंडारा तथा नीती घाटी के तोलमा गाॅव मे कूडादान भेंट कर स्वच्छता अभियान की शुरूवात की जहाॅ लोगो का उन्है भरपूर सहयोग मिला और लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए।
ई0रावत ने एक भेंट मे कहा कि विगत कई वर्षो से स्वच्छता के प्रति लोगो केा जागरूक कर रहे है। जिसे वे आगे भी जारी रखेंगे। कहा कि धनराशि देकर लंबे समय तक स्वच्छता की कल्पना नही की जा सकती। इसके लिए लागो मे जागृति लाए जाने की आवश्यकता है। और जिन गाॅवों मे उन्होने इसकी शुरूवात की है वहाॅ के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे है।