रिपोर्ट. सत्यपाल नेगीध्रुद्रप्रयाग
गुप्तकाशी। जनपद के युवा पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाई द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग के सामुदायिक सम्पर्क समूह सीएलजी के साथ व होटल, लॉज, ढाबा व अन्य दुकानदार तथा घोड़ा.खच्चर संचालकोे के साथ आगामी केदारनाथ धाम यात्रा चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपस्थित सभी होटल व्यवसाय करने वाले लोगों से अपील की गयी वे अपने.अपने व्यवसाय, प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगायें। ताकि किसी भी प्रकार की अपराधीक घटनाये ना हो पाये।
यात्रा काल में यात्रीयो से किसी भी प्रकार के अनावश्यक विवाद की स्थिति से बचने हेतु रेट लिस्ट लगाये जाने तथा प्रत्येक यात्रियों को अपने होटलों इत्यादि में ठहराये जाने की दशा में उनके पहचान पत्र की छायाप्रति अपने पास अवश्य सुरक्षित रखने व सड़क पर कोई भी वाहन अनाधिकृत तौर पर लम्बी अवधि तक अनावश्यक रूप से खड़ा न किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
वही व्यापारियों को अपने कारोबार से सम्बन्धित लेन.देन यादि डिजिटल मोड में किया जा रहा हो तो सावधानी के साथ किये जाने हेतु आगाह किया गया किसी भी प्रकार साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्प लाइन 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया।
घोड़ा.खच्चर संचालकों को बताया गया कि किसी भी यात्री के साथ अभद्रता का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिये।संचालित किए जा रहे प्रत्येक घोड़े.खच्चरों के साथ एक व्यक्ति ;हॉकरद्ध का होना जरूरी है व उपस्थित सदस्यों से अपील की गई कि वह भी अपने स्तर से लोगों को नशे एवं इग्स के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करें। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल कोतवाली सोनप्रयाग पर दें।
अंत में पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत ने सभी व्यापारियों, स्थानीय लोगों से इस वर्ष के यात्राकाल मे पुलिस प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान किए जाने की अपील भी की।