

पिथौरागढ़। जिले के मुस्यारी क्षेत्र में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, हादसे में दो गांवों में कई घर ढह गए हैं। कई मवेशियों की मौत होने की भी सूचना है। घायलों में नाचनी पहुंचाया गया है, जहां से उन्हें पिथौरागढ़ अस्पताल ले जाया जा रहा है। एसडीएम, एसडीआरएफ की टीम तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। दुर्घटना में टिमटिमा गांव निवासी राम सिंह की मौत हुई है।
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के अनुसार टिमटिमा गांव में बादल फटने से देर रात करीब पौने तीन बजे मलबा घुस गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो महिलाएं घायल हो गई। थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गया है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विजय कुमार जोगदंड के अनुसार टिमटिमा गांव में एक की मौत तथा दो लोग घायल हुए हैं, जबकि रायाबिजेटा गांव में तीन घर ढह गए हैं। डीडीहाट के एसडीएम, एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है। खाने के पैकेट भेजे गए हैं। दोनों गांवों में प्राइमरी स्कूलों में सेल्टर बनाया गया है।