
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। क्षेत्र की विदालना नदी में अचानक पानी आने से कई वाहन फंसे, नदी के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई। सूत्रों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में बादल फटने के कारण अचानक ज्यादा पानी आ जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया।
जिस कारण कई वाहन नदी में फंस गए और स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों को निकाला जा रहा है। वही निराला नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण कई वाहन निराला नदी के दोनों और फंस गए।

बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ पहाड़ी क्षेत्र में बादल फटने के कारण नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा। लोग एक दूसरे की मदद के सहारे वाहनों को आर पार करवाने की कोशिश करते रहे।
वहीं नदी पर पुल बना रही कंपनी ने जेसीबी के सहारे नदी के रुख को मोड़ने का प्रयास किया, जिसके कारण पानी डायवर्ट होकर कम हुआ उसके बाद वाहन आवाजाही कर सके।












