विधानसभा खटीमा में आज कुछ ऐसा हुआ कि उस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, खटीमा विधानसभा क्षेत्र में पुष्कर सिंह धामी के काफिले को रोका गया इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर के साथ उनकी तीखी बहस हो गई। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार में रोक लग गई है लेकिन सीएम फिर भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि धामी पुलिस के साथ मिलकर पैसे बाँट रहे हैं वहीं वीडियो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनका जवाब देते दिखाई दे रहे हैं साथ ही उनके आरोपों को नकारते हुए दिख रहे हैं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है सीएम के साथ प्रशासनिक अमला भी दिखाई दे रहा है।
.@pushkardhami जी खटीमा से चुनाव हार रहे हैं इसलिये जगह जगह पैसा बांट रहे हैं
बीजेपी सरकार ने अगर 5 साल काम किया होता तो आज ये नौबत नहीं आती https://t.co/zHKouHt17P
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) February 13, 2022