रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सालय का पीपीपी मोड से अनुबंध समाप्त करने की मांग को लेकर पिछले 34 दिनों से उत्तराखंड क्रांति दल का आंदोलन जारी है। इसी के चलते सोमवार को देहरादून के सीएमओ मनोज उप्रेती ने यूकेडी के आंदोलनकारियों से मुलाकात की।
उत्तराखंड क्रांति दल नेताओं ने कहा कि पिछले पांच सालों से डोईवाला की जनता अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार की हठधर्मिता के कारण आज भी इस हॉस्पिटल का संचालन निजी हॉस्पिटल के हाथों में है, जिस कारण लोगों को छोटी सी बीमारी के इलाज के लिए भी निजी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया जाता है।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने सीएमओ से मांग करते हुए कहा कि यूकेडी का आंदोलन तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक कि सरकारी हॉस्पिटल का निजी हॉस्पिटल से अनुबंध समाप्त नहीं होगा।
यूकेडी नेताओं से मुलाकात कर देहरादून के सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा कि हॉस्पिटल का अनुबंध समाप्त करने का अधिकार शासन का है, लेकिन आंदोलनकारियों की भावनाओं को देखते हुए शासन और स्वास्थ्य महानिदेशक को रिपोर्ट प्रेषित करेंगी, कि हॉस्पिटल का संचालन पूर्व की तरह ही सरकारी नियंत्रण में हो।












