हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली। चमोली जिला सहकारी बैंक की देवाल शाखा ने ग्राम पंचायत लोसरी में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें किसानों को बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
चमोली जिला सहकारी बैंक की देवाल शाखा के प्रबंधक मुकेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता शिविर में शाखा प्रबंधक ने बताया कि 20 रुपए में किसानों एवं खाता धारकों का एक साल का बीमा कराने की सुविधा हैं।जिस का सभी खातेधारको को लाभ उठाना चाहिए। बताया कि दीन दयाल योजना के तहत किसानों को 1 से 1.50 लाख तक बिना ब्याज के ऋण देने की सुविधा हैं।जिसे तीन साल में वापस किया जा सकता हैं।इस मौके पर बैंक के कर्मी करन रौतेला, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह परिहार, लोसरी के निवर्तमान प्रधान अरविंद भंडारी,उप प्रधान राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, उमराव सिंह, भोपाल मेहरा, देव सिंह, दयाल मेहरा,कुलदीप परिहार आदि ने जरूरी जानकारिया ली।