हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नगर क्षेत्र थराली में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए सभी निजी एवं टैक्सी वाहनों को सड़कों में खड़ा करने के बजाय नगर पंचायत द्वारा केदारबगड़ में निर्मित पार्किंग में खड़ा करने की सहमती बन गई हैं।
थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में थाना थराली में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें थराली के मुख्य बाजार में सभी टैक्सियों और निजी वाहनों को नगर पंचायत द्वारा निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने का थानाध्यक्ष ने निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से वाहनों को बाजार क्षेत्र में खड़ा करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती हैं। थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों को सख्ती से चेतावनी दी कि किसी भी चालक द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी की यातायात नियमों का उल्लघंन किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों, चालकों एवं व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।