रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आगामी चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने को लेकर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने घोलतीर पुलिस चौकी मे स्थानीय होटल व्यवसायों, व्यापारियोंख् ढाबा मालिकों के साथ बैठक ली।

सीओ घिल्डियाल ने कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती रहतीं हैँएयात्रीयो के साथ सौम्य व्यवहार रखेएसाथ ही होटलों मे ठहरने वालों का पहिचान पत्र जरूर ले जिससे उनका रिकार्ड आपकी पंजीकरण पुस्तिका मे अपडेट रहे। उन्होंने कहाँ कि होटलों, दुकानों के आगे सड़क पर अनावश्यक गाडियों को पार्क ना होने दें, प्रोपर पार्किग करवाये। अन्यथा चालान काटा जायेंगे। अगर कोई यात्री अभद्रता करता है, तो कानून अपने हाथ ना लें, तुरंत पुलिस को सूचित करें।
’पुलिस उपाधोक्षक ने व्यापारीयो को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने होटलों, दुकानों, ढाबों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगा दें, रेटलिस्ट ना पाये जाने पर शक्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी व्यवसायियों से अपील की कि पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने मे मदद करे ताकि यात्रा सुव्यवस्थित ढंग से संचालन हो सके।
वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष घोलतीर प्रकाश चन्द्र गैरोला ने कहा कि हेमकुंड साहब यात्रा पर आने वाले यात्रियों द्वारा मोटर साइकिलों पर अनावश्यक हार्न, साइलेंसर की आवाज और ओवर टेकिंग के कारण ध्वनि प्रदूषण के साथ साथ, स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। इस पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही पंजाब से आने वाले ज्यादातर यात्री अभद्रता करते नजर आते हैं। ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही व रोक लगे।
वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने पुलिस टीम के साथ घोलतीर से गुरुद्वारा नगरासू मे जाकर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया, और जो भी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र सुंधरने के निर्देश संबंधितों को दिये जाएं।
बैठक में कोतवाली निरीक्षक रुद्रप्रयाग जयपाल नेगी एंव चौकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार ने कहाँ कि होटल व्यवसायी, ढाबा संचालक, दुकानदारों को अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, शौचालय, पानी आदि की उचित व्यवस्था रखनी होगीं। किसी भी प्रकार की शिकायतें ना आयें, साथ ही शराब पीने वालों को अपनी दुकानों में ना बैठायें। किसी भी समय चेकिंग की जायेगी ओर कोई आपकी दुकानों होटलों मे शराब पीते पकड़ा जाएगा तो चालान के साथ साथ कार्यवाही भी की जायेगी।
बैठक मे कोतवाली निरीक्षक रुद्रप्रयाग जयपाल नेगी, चौकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार, व्यापार संघ अध्यक्ष प्रकाश गैरोला, सचिव संजीव बिष्ट, संतोष गैरोला, अमर सिंह, चन्द्र किशोर नेगी, जगमोहन सिंह, मनोज रौतेला, मुकेश चौधरी, प्रदीप राणा, राजकुमार, विमल किशोर, रघुबीर सिंह, राजपाल सिंह, भरत रावत, कैलाश पँवार, बलबंत सिंह सहित पुलिस के सुरेन्द्र लाल, संजीव कुमार, अरबिंद, मनोज, जयदीप, उमेश चन्द्र, कबिता, कलावती, दिनेश आदि बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।
वाइट . प्रबोध घिल्डियाल, सीओ रुद्रप्रयाग
वाइट . प्रकाश चन्द्र गैरोला, अध्यक्ष व्यापार संघ












