उत्तरकाशी। आप सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल आज उत्तरकाशी दौरे पर गजना पट्टी के कई गांवों में पहुंचे और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान गांव के कई बुजुर्गों ने कर्नल कोठियाल से मुलाकात कर उनको जीत का आशीर्वाद दिया।
आज सुबह कर्नल कोठियाल सबसे पहले उत्तरकाशी के गजना पट्टी के मट्टी गांव पहुंचे जहां उन्होंने जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट से मुलाकात की। प्रदीप भट्ट ने अपने गांव में श्रीमद भागवत गीता कथा श्रवण करने के लिए कर्नल कोठियाल को निमंत्रण दिया। कर्नल कोठियाल मट्टी गांव पहुंचे और भागवत गीता कथा का श्रवण किया। इस दौरान गांव में पहुंचे, कर्नल कोठियाल का ग्राम प्रधान श्रीमती हेमवती पेनवाली एवं गांव की समस्त जनता ने भव्य स्वागत किया।
इसके अलावा कर्नल कोठियाल ने कई और गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। कर्नल कोठियाल देर शाम को वापस उत्तरकाशी पहुंचे, जहां से वह कल देवप्रयाग विधानसभा में रोजगार गारंटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कल देवप्रयाग विधानसभा में रोजगार गारंटी कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसके लिए आप पार्टी की पूरी तैयारी हो चुकी है।