देहरादून स्थित दून पब्लिक ITI एवं चौधरी चरण सिंह ITI चकराता विंदालपूल के बेच संख्या 2014-16 ,2015-17 ,2016-18 के छात्रों ने कई बार आईटीआई संस्थान पहुंच कर अपनी मार्कशीट एवं डिप्लोमा लेने की बात रखी परन्तु कालेज प्रबंधन द्वारा छात्रों को देने से मना किया गया । छात्रों के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कालेज प्रशासन द्वारा किए गए जिसमें कालेज प्रशासन के लापरवाही बरतने के कारण छात्रवृत्ति से भी छात्रों को वंचित रहना पड़ा और कालेज प्रशासन द्वारा 20,000 फीस की और मांग की जा रही है जबकि छात्रों द्वारा सम्पूर्ण फीस जमा कर दी गई है छात्रों को मार्कशीट न मिलने के कारण आगे की तैयारी से वंचित रहना पड रहा है ।
अंत में छात्र परेशान हो कर #नवक्रान्ति से सहायता की गुहार लगाई और नवक्रान्ति ने छात्रों की समस्या को देखते हुए #कालेज प्रबंधन से मुलाकात की परन्तु असंतोष जवाब मिलने पर #नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा के सदस्यों ने छात्रों के साथ जिला अधिकारी से मुलाकात करके कालेज प्रबंधक पर उचित कार्रवाई की मांग की , जिस पर जिला अधिकारी ने तत्काल उक्त दोनों कालेजों पर सम्बंधित विभाग को दिए कार्यवाही के निर्देश । ज्ञापन देने वाले #नवक्रान्ति के कानूनी सलाहकार एडवोकेट गम्भीर चौहान , प्रदेश मिडिया प्रभारी कुलदीप चौहान , रघुवीर चौहान , छात्र मुकेश , गम्भीर चौहान , विजय पाल राठौर, सचिन चौहान,तरूण चौहान, विशम्बर चौहान ,निकेश चौहान, अमित राणा, राजेश चौहान , प्रितम चौहान , प्रवेश आदि उपस्थित रहे ।