रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/उत्तराखण्ड समाचार
देहरादून। कहते हैं सेना में रहते देश भक्ति का जज्बा तो रहता ही है, मगर सेना से सेवानिवृत होने के बाद भी सेना के प्रति आदर, सम्मान पूर्व सैनिकों में कूट-कूट कर भरा होता है।

जनपद देहरादून के रायपुर ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा में पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत, महावीर सिंह राणाए अध्यक्ष गौरव सेनानी एवं सूबेदार मेजर जगमोहन सिंह नेगी द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को सेना में भर्ती होने एवम एनडीएएसीडीएसए टेक्निकल एंट्री आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गईएसाथ ही ब्यक्तिव्त्व विकास संबंधी मोटिवेशनल टिप्स की जानकारी दी गईएजिसमे छात्र छात्राओं ने काफी रुचि ली।साथ ही छात्राओं को सेना की महिला विंग में सेना पुलिस के तौर पर कैसे एंट्री की जाती है एवम इसके लिए कैसे तैयारी की जाती है विस्तृत जानकारी दी गई।

वही पूर्व सूबेदार मेजर तीरथ सिह रावत ने राईका के प्रधानाचार्य की सराहना करते हुए कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र मे होते हुए आप अपने स्कूली बच्चो के भविष्य को लेकर समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने मे लगे रहते है। जहाँ आज भाग दौड़ की जिंदगी में लोग अपने तक सीमित होते जा रहे हों, आपके सामूहिक प्रयासों से सबको सामाजिक ज्ञान व प्रेरणा की पहल करना अपने आप मे महान सोच भी है।
गौरव सैनानी संगठन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने कहा कि छात्र.छात्राओं मे पढाई के साथ.साथ अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। हर कामयाबी के पीछे अनुशासन सबसे अहम कड़ी होती है।
प्रधानाचार्य विजय श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में इस बात को लेकर विशेष जोर दिया कि जब हमारे छात्र.छात्राए 12वीं उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा व अपनी आजीविका की तलाश मे जाते है तो उन्हें एक शपथ प्रमाण पत्र सार्टिफिकेट दिया जायेएकि मैं अपने जीवन मे ना दहेज लूगा.ना दहेज दूँगा इससे समाज मै फैल रही कुरीतियो पर रोक लगने मे मदद मिलेगी।
कार्यक्रम मे छात्र.छात्राओं से पालीथीन मुक्त पर्यावरणएनशा मुक्त समाज, और शराब से फैल रही कुरीतियो के बारे मे भी जागरूक करते हुए इन व्यसनों से दूर रहने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
सूचना व प्रसारण विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र.छात्राओं को कोविड़ के रोकथाम व बचाव के बारे मे जागरूक किया गया।
इस मौके पर जीआईसी द्वारा के प्रधानाचार्य विजय श्रीवास्तव, अध्यापिका सुमन बिष्ट, अध्यापक दीपेश रतूड़ी, अमित सिंह, जगमोहन सिंह नेगी, विनोद प्रसाद पांडेय, राकेश कुमार टम्टा, अध्यापिका कमलापति मैठानी, राकेश मिश्र, किरण डांड्रियल, नीलम ममगाईं, मगनी उनियाल, महेंद्र कुमार घिल्डियाल, आनंद सिंह राणा एवम मनीष डोभाल सहित कॉलेज के सभी स्टाफ व छात्र.छात्राए उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य द्वारा पूर्व सैनिकों एवं सूचना एवम प्रसारण विभाग की टीम का बच्चों को जागृत करने पर आभार व्यक्त किया।










