चकराता। नवीन चकराता टाउनशिप के लिए गठित कमेटी क्षेत्र का भौतिक सत्यापन करने के लिए भ्रमण पर पहुंची। चीफ टाउन प्लानर एस एम श्रीवास्तव एवं एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया एवं नवीन चकराता की आधारशिला रखने वाले भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल का क्षेत्रवासियों ने जगह जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री का भी आभार जताया। बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 23 वर्ष पूर्व स्वीकृत नवीन चकराता टाउनशिप को विस्तृत रूप देने एवं नवीन चकराता टाउनशिप का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए टाउनशिप विभाग को 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की गई थी।
घोषणा के बाद एक शासनादेश जारी कर नवीन चकराता के टाउनशिप के प्रस्ताव पर एक कमेटी का गठन किया गया है इसी क्रम में कमेटी द्वारा नवीन चकराता टाउनशिप क्षेत्र का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से इस बाबत चर्चा की कि यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है या नहीं। चीफ टाउन प्लानर एस एम श्रीवास्तव जिन्हें इस टाउनशिप की प्लानिंग करनी है एवं एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने शिलान्यास स्थान नवीन चकराता पुरौड़ी, माख्टीपोखरी, चौरानी, विराटखाई, नागथात, डयूडालानी, लकस्यार एवं लखवाड़ से यमुना नदी के आखरी डेस्टिनेशन लखवाड़ व्यासी डैम तक क्षेत्र के मुख्य जगह भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान कमेटी द्वारा जैदौऊ से श्यामू डांडा के बीच में हवाई पट्टी के बारे में भी चर्चा की जिसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कमेटी को 40 गांव के ग्राम पंचायत सदस्य एवं बीडीसी सदस्यों द्वारा सहमति पत्र दिए गए और साथ ही अपनी खुशी जाहिर की। चीफ टाउन प्लानर एस एम श्रीवास्तव ने बताया कि नवीन चकराता टाउनशिप विकसित होने जनजाति क्षेत्र की लोक परंपरा और संस्कृति को कोई हानि नहीं होगी इसके लिए व्यापक स्तर पर पहले जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
वहीं भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने कहा नवीन चकराता टाउनशिप से एक और जहां पलायन पर रोक लगेगी वही बेरोजगारों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य के रेवेन्यू में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर क्षेत्र में एस एस परमार, खजान सिंह रावत, कुंदन सिंह चौहान, खुशीराम जोशी, सज्जू आर्य, पूर्व प्रधान सूरत सिंह, मिठन सिंह, विराटखाई में अर्जुन सिंह, रणवीर सिंह, जसवीर सिंह, नागथात में बीडीसी नरेश चौहान, दिल्ली राम जोशी, मोहर सिंह, गजेंद्र सिंह चौहान, डयूडालानी में गजेंद्र तोमर, पूर्व प्रमुख भजन सिंह लक्सयार, लखवाड़ में विद्या दत्त उनियाल, यशपाल चौहान, भरत सिंह तोमर, राजेश नौटियाल, शंकर दत्त उनियाल, महिपाल आदि सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।