थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले दिनों तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के बाद बुधवार को मौसम ठीक होने के बावजूद भी पिंडर घाटी का सामान्य जनजीवन पटरी पर नही लौट पाया है। तीसरे दिन समाचार लिखे जाने तक ग्वालदम.कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही तमाम अन्य राजमार्ग एवं ग्रामीण सड़कें आज भी यातायात के लिए नहीं खुल पाई हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि करीब 30 घंटों के बाद बिजली एवं 20 घंटों के बाद मोबाइल फोन सेवाएं बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
पिछले 60 घंटों से अधिक समय से लगातार हुई भारी बारिश के बाद बुधवार को मौसम खुशगवार रहा। किंतु आज भी राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालदम-कर्णप्रयाग यहां बैनोली, नासिर बाजार, बुसेड़ी में बंद पड़ा हुआ है। इस सड़क को खोलने के लिए बीआरओ के द्वारा प्रयास तो किए जा रहे हैं, किंतु अभी तक उसे सफलता नहीं मिल सकी है। इसके अलावा थराली.देवाल.वांण एवं ग्वालदम.नंदकेशरी राजमार्ग भी कई स्थानों पर भूस्खलन एवं भूमि कटाव के कारण बंद पड़े हैं।
लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने बताया कि राज्य मार्गों को खोले जाने के प्रयास जारी हैं। इसके अलावा पिंडर घाटी की सभी ग्रामीण सड़कें यातायात के लिए बंद पड़े हुए हैं। सड़कों के बंद पड़े होने के कारण आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। हालांकि मंगलवार की देर रात 30 घंटो के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दिए जाने के बाद क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली हैं। बताया जा रहा हैं कि अभी भी क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति बहाल नही की जा सकी हैं।
इधर एयरटेल, आईडिया, बीएसएनएल, जियो आदि मोबाइल सेवाओं के नेटवर्क मंगलवार की देर सायं करीब 4 बजे अचानक गायब हो गए थे।जिस के कारण लोगों का आपसी फोन संपर्क पूरी तरह से बंद हो गया था। हालांकि बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे कुछ कंपनियों की मोबाइल सेवा शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गांव के संपर्क पैदल रास्तों, खेतों एवं फसलों को काफी नुकसान होने की सूचना मिल रही है।












