थराली से हरेंद्र बिष्ट।
यहां तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में ग्वालदम.कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर कुलसारी कस्बे में पुल निर्माण के कारण प्रभावित हुए प्रभावितों को मुवावजा राशि के वितरण में देरी की शिकायत पर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र जांवाठा ने बीआरओ को शीघ्र मुवावजा वितरण के निर्देश दिए। इसके अलावा इस मौके पर सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं से संबंधित कुल 12 शिकायतें पंजीकृत हुई।
यहां तहसील कार्यालय थराली के सभागार में उप जिलाधिकारी रविंद्र जावांठा की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 8 फरियादियों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, वन, खाद्यान्न आदि को लेकर अपनी शिकायतें एवं समस्याओं को दर्ज करवाया।
इस मौके पर सूना के ग्रामीणों ने सूना.पैनगढ मोटर सड़क की वजह से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की मरम्मत का कार्य शुरू नही होनेएथराली.जूनीधार.गोठिंडा एवं कुराड.पार्था मोटर सड़क की दुर्दशा की शिकायत की इसके साथ ही लोगों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक की शिकायत पर मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि इन दिनों पूरे तहसील क्षेत्र में बंदरों से निजात दिलाने के लिए उन्हें पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा हैं।
इस अवसर पर एसडीएम विभागीय अधिकारियों को वरियता से तहसील दिवस पर मिली समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि जों समस्याएं उच्चाधिकारियों से संबंधित है उन्हें के संज्ञान में लाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने एनएच, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एनपीसी आदि सड़क निर्माण में लगे विभागों को पेयजल, विधुत, सिंचाई आदि विभागों के साथ परिसंपत्तियों को लेकर सामंजस्य स्थापित कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला, सिंचाई खंड थराली के सहायक अभियंता राजकुमार, विद्युत विभाग के जेई हेमंत चमोला, जल संस्थान के जेई कृष्णकांत, अलकनंदा भूमि संरक्षण के रेंजर रविंद्र निराला, देवाल के रेंजर टीएस बिष्ट, नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट आदि अधिकारी मौजूद थे।