फ़ोटो.लोनिवि अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेते डी एम हिमांशु खुराना।
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया कि सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का अभियान शीघ्र पूर्ण करें।
चमोली जनपद में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 305 किमी सड़क को गढ्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। 249 किमी सड़क पर पैच वर्क पूरा हो चुका है। गोपेश्वर, पोखरी तथा गौचर डिविजन ने निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया है, जबकि कर्णप्रयाग, गैरसैंण और थराली डिविजन का लक्ष्य रिवाइज कर बढाया गया है।
जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यो को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लोनिवि की सड़कों में कही पर अभी भी पैचवर्क की आवश्यकता है तो अगले दो दिनों के भीतर इसकी जानकारी उपलब्ध की जाए। इस दौरान सहायक अभियंता रवि प्रकाश वासव, डीडीएमओ एनके जोशी तथा वर्चुअल माध्यम से सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंता वीसी में उपस्थित थे।












