प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
मणिपुर मे पिछले तीन महीने से जारी हिंसा व महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध मे सीमान्त नगर जोशीमठ मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व मणिपुर सरकार का पुतला दहन किया व एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भेजे गए ज्ञापन मे कहा गया है कि मणिपुर मे महिलाओं व बेटियों के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचार ने पूरी दुनिया मे भारत को शर्मसार किया है, राज्य व देश हित एवं वहाँ के लोगों के मानवाधिकार की रक्षा के लिए मणिपुर मे राष्ट्रपति शासन लगाया जाना नितांत आवश्यक है।
ज्ञापन मे महिलाओं के साथ अनाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन देने व पुतला दहन करने वालों मे नगर कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र राणा,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह फर्स्वाण,महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री देवेश्वरी साह,प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूड़ी, आईटी सेल के प्रदेश महासचिव सतीश डिमरी,पालिका सभासद आरती उनियाल व प्रदीप भट्ट,पूर्व सभासद प्रकाश नेगी, व लक्ष्मी लाल के अलावा कर्ण सिंह, प्रेम सिंह,सिखा कोठियाल,मालती मावड़ी एवं नीतू साह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।