कोटद्वार: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश जताते हुए कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटाढाक स्थित पेट्रोल पम्प में एकत्र होकर गैस,पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सौ दिन में महंगाई कम करने का जनता से वायदा किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया और महंगाई लगातार चरम पर पहुंच रही है। धरना प्रदर्शन में देवेंद्र भट्ट, राकेश शर्मा, विनोद रावत, प्रेम सिंह पयाल, शुभलोक रावत, बीरेंद्र, महेश शाह, मदन लाल, तीरथ सिंह रावत, विनीता भारती, विनोद रावत सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।











