थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए तमाम आपसी मतभेद भुलाकर एक जुटता के साथ काम करने की कार्यकर्त्ताओं से अपील की। कहा कि अगर सभी कांग्रेसी कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ काम करने पर राज्य में कांग्रेस की सरकार का आना तय है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से बूथ मैनेजमेंट पर अधिक से अधिक ध्यान देने की अपील की।
थराली विधानसभा क्षेत्र में धरातली स्तर की स्थिति को जानने के लिए पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने यहां ब्लाक सभागार में कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश एवं इस राज्य में जिस तरह से अराजकता का माहौल बनने के साथ ही बेरोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार फैला हुआ हैं, उससे आम आदमी पूरी तरह से त्रस्त होकर कांग्रेस पार्टी की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। ऐसे में अगर पूरी मेहनत, ईमानदारी एवं गुटबाजी को दूर रख कर पार्टी के लिए काम किया जाता हैं तो निश्चित ही राज्य में 2022 में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना तैय हैं। उन्होंने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जबतक पार्टी बूथ स्तर तक मजबूर नही होगी तब तक पूरी सफलता नही मिल सकती हैं। उन्होंने पार्टी के आम कार्यकर्ताओं से कहा कि वें बैठकों में किसी भी तरह की हिचकिचाहट के अपनी बातों को रख सकते हैं, जिससे पार्टी की कमियों को दूर किया जा सकें। उन्होंने साफ किया कि आसन्न विधानसभा चुनावों में जनाधार वाले नेता को ही पार्टी का विधायक का टिकट दिया जाएगा। इसके लिए नेताओं को आज से ही जनाधार बढ़ाने के लिए जुटना होगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को वर्तमान की गैर कांग्रेसी सरकारों के द्वारा देश एवं राज्य में फैलाई गई अराजकता से आम जनता को रूबरू करवाने का प्रयास करना होगा, जिससे कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूत हो सकें। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी गणेश गोदियाल, गढ़वाल क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, राजपाल बिष्ट, पूर्व प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, पूर्व प्रदेश सचिव विनोद, जय सिंह बिष्ट, रावत, लखन रावत, थराली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ जीत राम, कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व राज्यमंत्री सुशील रावत, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत, थराली ब्लाक अध्यक्ष देवी जोशी, देवाल के इंद्र सिंह राणा, नारायणबगड़ के गिरीश कड़वाल, जिला उपाध्यक्ष उमेश पुरोहित, पूर्व प्रमुख देवाल देवी दत्त कुनियाल, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, सेवादल के प्रदेश महामंत्री सुरेश डिमरी, पीसीसी विजेंद्र रावत, महावीर बिष्ट, गोविंद सिंह पांगती, पूर्व जिपंस महेश शंकर त्रिकोटी, क्षेपंस प्रताप राम, सुरपाल रावत, खिलाप दानू, देवाल की पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गोदांबरी रावत, पुष्पा नेगी, उमा देवी, नारायणबगड़ की पूर्व प्रमुख अंसी देवी, कोश्लया देवी, शशी देवी, पार्वती देवी, सुरेंद्र राम आर्य, जितेंद्र रावत, मनोज चंदोला, भगत नेगी, धनराज रावत, हरेंद्र रावत, प्रदीप बुटोला, हरेंद्र कोटेड़ी, संदीप रावत, अमित रावत, हेमंत चंदोला, दीपक गड़िया, नवीन चंदोला, प्रेम कुमार, कुंदन भंडारी, मोहन दानू आदि ने विचार व्यक्त किए।
इससे पहले प्रभारी के थराली पहुंचने पर कांग्रेसियों ने थराली जीरो बैंड फूलमालाओं एवं गाजे.बाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद बाईकों की एक रैली के साथ प्रभारी का काफिला ब्लाक सभागार तक पहुंचा जहां पर एक बार पुनः काग्रेसी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया।
कुलसारी में भी कांग्रेसियों ने प्रभारी एवं उनके साथ चल रहे तमाम नेताओं का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
बैठक शुरू होने से पहले यहां के कांग्रेसियों ने जमकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थन में नारेबाजी की, एक तरह से आने वाले विधानसभा चुनावों में हरीश रावत को पार्टी का चेहरा बनाने की मांग की।











