रिपोर्ट. सत्यपाल नेगीध्रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग मे कॉग्रेस पार्टी ने आज सोमबार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर विरोध किया। साथ ही मुख्यबाजार मे राज्य सरकार का पुतला दहन भी किया।
आपको बता दे कि बीते 3 नवम्बर को केदारनाथ विधायक मनोज रावत जी को केदारनाथ मे मुख्यमंत्री व तीर्थ पुरोहितो के बीच बैठक के लिए बुलाया गया थाएओर जिला प्रशासन ने विधायक मनोज रावत को हैली पवन हंस से केदारनाथ बैठक मे पँहुचे की व्यवस्था कराई थीएलेकिन जब केदारनाथ विधायक गुप्तकाशी पवन हंस हैली के कार्यालय पँहुचे तो वहॉ पर मौजूद हैली मैनेजर ने उनसे अभद्रता की ओर कहा कि हम किसी विधायक को नही जानते।
इसके बाद केदारनाथ विधायक ने बताया कि केदारनाथ मे मुख्यमंत्री व तीर्थपुरोहितों के साथ देवस्थानम बोर्ड की अहम बैठक के लिए मुझे प्रशासन ने बुलाया हैएमगर पवन हंस हैली के मैनेजर ने उनसे बतमीजी करते हुए अभद्रता की ओर विधायक केदारनाथ ना जा पाये।जिससे विधायक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मे भी नही पहुँच सके।
इसी को लेकर आज जिला कॉग्रेस कमेठी के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिह विष्ट ने नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे लोग जिला मुख्यालय पँहुचे ओर धरना दियाए उसके बाद मुख्य बाजार मे प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।ओर जिलाधिकारी के माध्यम से राजयपाल को उचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन भी सौंपाण्
वही कांग्रेसीयो ने एक स्वर मे कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के इशारे पर विधायक केदारनाथ के साथ ऐसा सडयंत्र करवाया गया।जिसका लगातार विरोध किया जाता रहेगा।
जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्टएजिला पंचायत सदस्य व तीर्थ पुरोहित गणेश तिवाड़ीएसेवादल के उपाध्यक्ष आनंद रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ आगमन पर स्थानीय विधायक को अपने क्षेत्र मे महत्व ना दिया जानाएलोकतंत्र की हत्या हैएजिस प्रकार एक बाहरी हैली कम्पनी हमारे उत्तराखण्ड मे हिटलर शाही करने पर उतारू हो रही हैएइसका घोर विरोध किया जायेगा।
वही प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियालएसेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाणएपीसीसी सदस्य बीरेंद्र बुटोलाएबंटी जगवाण का कहना है कि विधायक के साथ हुई अभद्रता जिला पर्यटन अधिकारी व जिला प्रशासन की गलतियों से हुई हैएओर इसकी जांच होनी चाहिएएसम्बन्धितों के खिलाप शक्त कार्यवाही हो।
इस अवसर पर पूर्व राजयमंत्री देवेंद्र सिंहएबीरेंद्र बुटोला, पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, जिला प्रवक्ता व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण, हरीश गुसाई, प्रेम सिंह गुसाई, प्रदीप कंडारी, दीपा आर्य, लक्ष्मी नेगी, सुलोचना देवी, आनंद रावत, जसवीर राणा, लक्ष्मण रावत, नरेंद्र रावत, बलवीर सिंह, बीरेंद्र राणा, संतोष रावत, परमवीर कुँवार, प्रशांत डोभाल प्रमोद गुसाई, विक्रम लाल, कुँवर सजवाण, गोल्डी राणा, ताजवर खत्री जिले के सभी महिलाएं युवा, कांग्रेसी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
1












