रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष ईश्वर सिह बिष्ट के नेतृत्व मे आज जिला अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग में 11बजे से 12.30 बजे तक एक दिवसीय धरना दिया,बड़ी संख्या मे कांग्रेसी सदस्य धरने मे पहुचे कांग्रेसीयो ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा।
1-स्वास्थ्य सुविधाओं एवं कोविड19 की तीसरी लहर से पूर्व स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुदृढ तथा जनपद के हॉस्पिटलों को आधुनिक सुविधा युक्त करने व अति आवश्यक उपकरण उप्लब्ध करवाने हेतु माँग
2- जनपद में 2017 की बीपीएल परिवारों की 1695 बालिकाओं को आज तक भी सरकार की लापरवाही के करण कन्या धन योजना की धनराशि नही मिली
3 – केंद्र व राज्य सरकार ने घर घर नल तो दिया पर जल नही दिया बिना जल के नल किस काम का
4 -NH के घटिया निर्माण की बार बार शिकायत हुई है एक ही बरसात में पोल खुल गई घटिया गुणवत्ता की वजह से क्षतिग्रस्त निर्माण की उच्च स्तरीय जाँच हो एवं चार धाम परियोजना में प्रभावित व्यक्तियों के अधिग्रहित भवनों का मुआवजा/रेलवे में प्रभावितों को रोजगार
5 – मनरेगा,सरकारी,गैर सरकारी आदि सेक्टर में काम करने वाले श्रमिकों को श्रम विभाग से मिलने वाली सहायता बन्द है या आंशिक रूप से है जबकि लेवर सेस से पूरा पैसा जा रहा है
6- देवस्थानम् बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग करने की आवाज उठाना।
7- रेवले द्वारा प्रभावितो व स्थानीय लोगों को रोजगार देने की माँग
वही जिलाध्यक्ष ईश्वर सिह बिष्ट ने कहा कि भाजपा ने जो नारे दावे किये थे वे सब धरातल पर नही उतार सकी,मात्र 3मुख्यमन्त्रियों का बोझ इस राज्य पर डाल दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिह कंडारी ने कहा काग्रेस जिस पेट्रोल-डीजल को 60-50रु मे छोड़ गई तो आज मोदी सरकार ने इसी डीजल को 100रु पार पहुचा दिया।अब हम सभी को एक होकर काग्रेस पार्टी को सता मे लाना है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र पर खरी नही उतर पाई,हमने उत्तराखण्ड मे सशक्त भू-कानून की आवाज उठाई है जिससे सरकार मे हलचल मच गई। स्वास्थ,शिक्षा,रोजगार के लिए लोग दर-दर भटक रहे है। विधायक मनोज रावत ने भू-कानून के बारे ने विस्तृत जानकारी सभी को दी,ओर जल्द गम्भीरता से इस मुद्दे को जन-जन तक पहुचाया जायेगा ताकि सभी को इसके महत्व की जानकारी हो।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र सिह, नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, पीसीसी सदस्य जेपीएस कठैत,ब्लाक अध्यक्ष हरीश गुसाई,जखोली,सुरेंद्र सकलानी,बंटी जगवाण,पूर्व छात्र नेता लक्ष्मण रावत,पूर्व छात्र नेता व सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण,कालीचरण रावत,नरेंद्र रावत,सन्तोष रावत,मनोहर रावत,लक्ष्मी नेगी,सुलोचना देवी,महावीर रौथाण,प्रमोद गुसाई,ताजबर खत्री,गोल्डी राणा,सुरेश चन्द्र,कई युवा काग्रेस सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे।












