कॉग्रेस की गढ़वाल मण्डल मीडिया प्रभारी ने की प्रेस वार्ता।
रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पहुंची कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से रखी कॉग्रेस की नीति.नियमों का पक्ष । आपको बता दें कि गढ़वाल मण्डल की मीडिया प्रभारी बनने के बाद पहली बार जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचने पर जिला कॉग्रेस कमेटी ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने प्रेस से कहा कि 2022 में 40 सीटों के साथ कॉग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसोनी ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने आपको भगवान राम के भक्त बताने वाली सरकार ने देवभूमि में 21 सालों में पहली बार मोवाइल वैन से घर-घर शराब बाटने का रिकार्ड बनाया, महँगाई कम करने का वादा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने कमर तोड़ मंहगाई बढा दी, डीजल, पैट्रोल, रसोई गैस से लेकर खाद्य तेल ने 70 सालों में नया कीर्तिमान बना डाला, बेरोजगारी में हमारा राज्य नम्बर वन स्थान पर पहुंचा दिया। उज्ज्वला गैस योजना के नाम पर गरीबों को ठगकर, अम्बानी कम्पनी रिलायन्स की जेब भर दी, बीपीएल कार्ड धारकों के साथ धोखा करके उन्हें गुमराह किया जा रहा है। उनको बीपीएल की लाइन से बाहर कर दिया गया है।
जब हमें उनसे राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा कहा गया सवाल, हरीश रावत को छोड़कर सभी कांग्रेसी बीजेपी के सम्पर्क में हैं, पूछा तो उन्होंने कहा कि अनिल बलूनी ओर हरीश राज्य की राजनैतिक जीवन व योग्यता में जमीन आसमान का अंतर है, अनिल बलूनी पहले अपने जनपद में विधायक बनकर दिखा दें।
गरिमा दसोनी ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रचण्ड बहुमत होने के बाद 3 मुख्यमंत्री बदलने पड़े, इससे साफ हो जाता है कि इनके पास, धर्म.जाति के नाम लड़वाने व झूठे वादे करने के सिवा कोई विजन नहीं है।
आज बेरोजगार रोजगार मांग रहे हैं तो सरकार उन पर लाठी.डंडे मार रही है। कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन के लिए आवाज उठा रहे हैं तो सरकार उन्हें अपराधी बता रही है। राज्य में अपना सशक्त भू.कानून को लेकर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सदन में जमकर सरकार को घेरा है। राज्य के युवा भी अब भू कानून की आवाज उठा रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपनी माँगों को लेकर सड़कों पर हैं, देवस्थानम बोर्ड के विरोध में हमारे तीर्थ पुरोहित पिछले 2 सालों से नाराज हैं। स्वास्थ, शिक्षा, विभाग में हजारों पद रिक्त पड़े हैं सरकार उन्हें भरने से पीछे क्यो हट रही है? पर्वतीय इलाकों के ग्रामीण कृषक जंगली जानवरों बन्दर.सुअरों के आतंक से परेशान हैं सरकारी सस्ता गल्ले की दुकाने बन्द है डीलरों का किराया, भत्ता भी सरकार नही दे पा रही है।
कांग्रेस छोडकर बीजेपी मे जाने पर उन्होंने कहा लोकतंत्र है जो जहाँ जाये उसकी समझ व सोच पर निर्भर करता हैए भाजपा के व आरएसएस के कई बड़े दिग्गज हमारे साथ भी आये है।
2022 में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी, और कॉग्रेस 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी, और बेरोजगारों को रोजगार देगी। वही प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में स्वीकृत सैनिक स्कूल आजतक नहीं बन सका, कृषि महाविद्यालय, जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में हुए घोटालों को भाजपा सरकार 5 साल में उजागर तक नहीं कर सकी, और बाते भ्र्ष्टाचार मुक्त कई करते है।
प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, सदस्यता अभियान समिति के राजेंद्र भण्डारी, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा, ब्लाक प्रमुख जखोली, प्रदीप थपलियाल सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।












