देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के पटल पर रखे जाने वाले छह विधेयक अधिनियम बन जाएंगे। आज जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने के संबंध में सरकार संकल्प लाएगी। जिसे पारित करने के बाद केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
कांग्रेस नेता करण मेहरा को विधानसभा के गेट पर रोक दिया गया। जिस कारण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस विधायक विस गेट पर ही धरने में बैठ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाकर गेट पर ही हंगामा कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने मेहरा की गाड़ी विधान सभा के अंदर नहीं जाने दिया। कांग्रेस विधायको को धरने से उठाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत गेट पर पहुंचे।