थराली से हरेंद्र बिष्ट।
जिला पंचायत चमोली के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत सहित थराली के अन्य वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाएं जाने पर पूर्व विधायक डॉ जीत राम ने एआईसीसी एवं पीसीसी चीफ का आभार व्यक्त करते हुए नव नियुक्त सदस्यों को बधाई दी है।
गत दिनों लक्ष्मण सिंह रावत के साथ ही देवाल ब्लाक सें हीरा सिंह रूपकुंडी, घाट से दर्शन रावत एवं नंदप्रयाग से चंद्रशेखर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को पीसीसी में मनोनीत करने पर पूर्व विधायक डॉ जीत राम ने एआईसीसी के पदाधिकारियों एवं पीसीसी चीफ करण माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र रावत, यशपाल आर्य, मनीष खंडूड़ी, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पार्टी विधानसभा क्षेत्र एवं ज़िले में मजबूत होगी।
इसके साथ ही पूर्व विधायक सहित नारायणबगड़ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष गिरीश कंडवाल, थराली अध्यक्ष विनोद रावत, देवाल के अध्यक्ष कमल गडिया, खेम कोठियाल, खिलाफ बिष्ट, महावीर बिष्ट, लखन रावत, मीडिया प्रभारी विनोद चंदोला, उमेश पुरोहित, भगत नेगी, इंद्र सिंह राणा, महेश शंकर त्रिकोटी, प्रताप राम, गजेंद्र रावत, राजेंद्र सिंह, संजय नेगी, चंद्र सिंह नेगी, फते सिंह, परविंदर नेगी, दलबीर सिंह रावत, हरिराम, कमलेश देवराडी आदि ने बधाई दी है।









