रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखण्ड की नई सरकार के गठन होते ही जहाँ सत्ताधारी दल बीजेपी खुशी मना रही है, तो वहीं अब कॉग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष को लेकर अपनी-अपनी आवाजें पार्टी हाई कमान के सामने पहुंचाने में लग गये हैं।
उत्तराखण्ड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चमोली जिले से लेकर अन्य जिलों के ज्यादातर कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता बद्रीनाथ सीट से विधायक राजेंद्र सिह भण्डारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की आवाज उठा रहे हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग के युवा कांग्रेसी नेताओं ने भी अब एक सुर में पार्टी आलाकमान से मॉग की है कि उत्तराखण्ड के सबसे तेज तर्रार नेता व पूर्व मंत्री एंव बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भण्डारी को इस बार नेता प्रतिपक्ष बनाया जाये।
रुद्रप्रयाग ब्लाक कॉग्रेस के अध्यक्ष बंटी जगवाण, का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष का मजबूत व शसक्त होना भी जरूरी है, जनता की जन समस्याओं को सरकार व सदन में उठाने के लिए केवल विधायक राजेंद्र सिह भण्डारी ही एकमात्र सुयोग्य नेता हैं, और उन्हें कैबिनेट से लेकर विभागीय अनुभव भी हैं, सरकार को कैसे कब घेरा जा सकता है।
रुद्रप्रयाग सहित चमोली, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा के कांग्रेसी भी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिह भण्डारी के समर्थन में आ रहे हैं।
इस अवसर पर जिलामहामंत्री नरेंद्र रावत, शूरबीर जगवाण, महावीर रौथाण, मानवेन्द्र नेगी, यूथ काग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर कुँवर, एन्यूएस्वाई के जिलाध्यक्ष तनुज पुरोहित, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेश्वरी नेगी, उमा कैन्तुरा, दीप आर्य, सहित कई कांग्रेसियों ने पार्टी हाई कमान को अपनी माँग पहुंचाने के लिए मौजूद रहे।












