कोटद्वार। जिला एवं महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में कांग्रेसियों ने डीजल व पैट्रोल के लगातार बढ़ते दामों पर चिंता व्यक्त करते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस डा.चन्द्रमोहन खर्क्वाल,महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल,विजय नारायण सिंह पूर्व राज्यमंत्री, बलवीर सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह गुसांई, शकुंतला चौहान,कृष्णा बहुगुणा,शंखेश्वर प्रसाद सेमवाल, जितेन्द्र भाटिया,साबर सिंह नेगी,केशर सिंह चौहान सुनीता धस्माना आदि मौजूद रहे।











