कोटद्वार। जिला कांग्रेस कार्यालय में सूचना क्रांति के जनक देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी का जन्मदिवस मनाया गया।
इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान नजदीक ही स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् सभी कांग्रेसजनों ने रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि, मंहगाई तथा बिजली कटौती के खिलाफ महानगर में विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर प्रदर्शन में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगीएजिलाध्यक्ष डॉ चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, बलवीर सिंह रावत, दिनेश रावत, विजय माहेश्वरी, शकुंतला चौहान, चन्द्रमोहन सिंह रावत, हेमचन्द पंवार, प्रीति सिंह, गोपाल सिंह गुसांई आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।












