देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखंड के हस्ताक्षरों से जारी आदेश के अनुसार राज्य में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते और 24 अगस्त तक बढ़ाया गया है।
मुख्य सचिव डा.एसएस संधु द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 24 अगस्त सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों तथा जिले के अंदर जिलाधिकारी हालातों को देखते हुए नियमों में परिवर्तन कर सकते हैं। अभी भी शादी और शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ाया जा रहा है, हालांकि यह कहीं भी प्रभावी नहीं है। जिस तरह चीन यूरोप के कुछ देशों तथा अमेरिका में कोरोना संक्रमण अचानक बढ़ा है, इससे तीसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। तीसरी लहर आने की स्थिति में कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी तौर पर लगाया जा सकता है।