देहरादून। देहरादून में आज एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। खाली देहरादून में 192 पाजिटिव आए हैं। राज्य में एक दिन में 310 पाजिटिव आए हैं। कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार तीसरी लहर के संकेत देने लगी है, इससे कभी भी राज्य में एक बार फिर से लाकडाउन लग सकता है।
एक दिन पहले पिछले दिनों लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर एक हद तक ब्रेक लगता दिख रहा था। लेकिन आज संक्रमण ने छलांग लगा दी है। बढ़ते मामलों की वजह से राज्य में रिकवरी रेट गिर रहा है और सेंपल पाजिटिविटी रेट बढ़ने लगा है।