फोटो- इस तरह बंद रहा गडोली बाजार
नौगांव। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर आज गडोली वनाल का व्यापारिक कस्बा पूरी तरह बंद रहा। इस जगह क्षेत्र के लगभग 40 गांवों का मुख्य चौराहा है तथा यहां से अक्सर लोगों का बड़कोट व नौगांव में आवागमन रहता है। जिससे बाजार में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए व्यापारियों ने यह निर्णय लिया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल रावत, एल एस कलूड़ा, विजय रावत, चैन सिंह, अस्टम सिंह, राकेश कुमार आदि ने कहा व्यापारियों तथा क्षेत्रीय लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक होनी की बात कही।
वहीं दूसरी ओर व्यापार म़डल बर्नीगाड़ में भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में 24 जुलाई से 26 जुलाई तक बर्नीगाड़ बाजार को बंद करने का व्यापारियों ने निर्णय लिया और 27 जुलाई से बाजार खुलने का समय सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तय किया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर 1500 रूपये दंड रखा गया। इस बाजार से धारी कपनोल तथा लाखामंडल के लोगों का आवागमन रहता है ।
बैठक में सभी व्यापारियों को आवश्यक रूप से मास्क लगाने तथा सभी से दुरी बनाये रखने के ेेप्रति भी जागरूक किया गया।
बैठक में बिजेंदर रावत, कुंवर सिंह तोमर, प्रदीप, राकेश, अमित, दीवान, लोकेंद्र, हुकम सिंह, मोहन सेमवाल आदि मौजूद थे।
साथ ही पुरोला के व्यापार मंडल हुडोली के व्यापारियों ने भी 25 और 26 जुलाई को पुर्ण बंदी के साथ 27 जुलाई से सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बाजार खुलने का समय तय किया। इसके अलावा सब्जी और दुध को सुबह सात बजे से दस बजे तक बेचने का निणर्य लिया ।
बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील भण्डारी जनक राणा विनोद सुमित्रा मीणा देवेंद्र किसान विजय समेत कई व्यापारी मौजूद थे।