देहरादून। राज्य में आज 2160 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। कोरोना से आज 24 लोगों की राज्य में मौत हुई। 532 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में कोरोना से रिकवरी दर लगातार गिरती जा रही है। अब तक राज्य में 1892 लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह में जा चुके हैं।
देहरादून में आज पिछले दो दिनों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या गिरी है। पिछले दो दिनों से देहरादून में 1100 से अधिक संक्रमित चिन्हित हो रहे थे, आज राहत की बात यह रही कि 649 लोग दून में संक्रमित हुए हैं। इसके बाद हरिद्वार जिले में 461 लोग संक्रमित हुए। राज्य में रिकवरी दर गिरकर 81.54 प्रतिशत हो गई है।
आज राज्य में 43947 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक 1344309 लोगों को एक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि 250945 लोगों को दोनों वैक्सीन लगाए जा चुके हैं।
लगातार बढ़ती जा रही संक्रमितों की संख्या में पिछले दो दिनों से थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यदि गिरावट का यह स्तर ऐसे ही बना रहा तो आशा की किरण देखी जा सकती है। यदि संक्रमण का स्तर फिर से बढ़ने लगा तो हालात खराब हो सकते हैं।












